चंडीगढ़ से आ रही अवैध शराब की खेप पंचकूला में पकड़ी गई, 90 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई, 20 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर
रमेश गोयत
पंचकूला, 3 जुलाई 2025: चंडीगढ़ से हरिद्वार जा रही एक पिकअप गाड़ी से पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की 90 पेटियां (कुल 1080 बोतलें) बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सेक्टर-5 थाना पुलिस द्वारा डीसीपी सृष्टि गुप्ता के निर्देशों पर नाकाबंदी के दौरान की गई।
गिरफ्तार युवक की पहचान सोनू पुत्र नरपाल, निवासी गांव शेरपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह बिना किसी वैध दस्तावेज या लाइसेंस के शराब की पेटियां चंडीगढ़ से भरकर शालीमार चौक के रास्ते हरिद्वार ले जा रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू नामक युवक संदिग्ध पिकअप वाहन में अवैध शराब ले जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-5 पुलिस टीम ने इलाके में तत्काल नाकाबंदी की और पीसीआर-9 की मदद से वाहन को रोक लिया। वाहन की तलाशी में 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली।
जांच अधिकारी एसआई जोरा सिंह, एएसआई ऋषिपाल सिंह और सिपाही अनिल की टीम ने युवक को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम की धारा 61(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि अवैध शराब तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “नाकों पर सख्ती और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्पष्ट है कि अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,” उन्होंने कहा।
रिमांड के दौरान पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी इस तस्करी से कब से जुड़ा हुआ है, इसके पीछे कौन लोग हैं, और तस्करी का नेटवर्क कहां से संचालित होता है।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि, संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने के लिए 112 नंबर या नजदीकी थाना से संपर्क किया जा सकता है। पुलिस का लक्ष्य है कि पंचकूला को नशा व तस्करी मुक्त, सुरक्षित शहर बनाया जाए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →