तहसीलदार कलायत के रीडर विजय चौहान भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार, कैथल जेल भेजा गया
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 3 जुलाई 2025: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अंबाला ने कलायत तहसील, जिला कैथल में तैनात प्रवाचक तहसीलदार के रीडर विजय चौहान को रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उसे बुधवार को कैथल की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजकर जिला जेल कैथल में बंद कर दिया गया।
शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी अंबाला को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसकी पैतृक जमीन — 221 कनाल 16 मरले (खेवट नंबर 102, खतौनी नंबर 155, जमाबंदी वर्ष 2018-19, मौजा सिणद, तहसील कलायत) — की तकसीम के लिए केस दर्ज कराया गया था, जिसकी सुनवाई की तिथि तहसील कार्यालय कलायत द्वारा 15 जनवरी 2025 को तय की गई थी। शिकायत में कहा गया कि रीडर विजय चौहान जानबूझकर तकसीम केस में ज़रूरी "जिमनी" प्रक्रिया को पूरा नहीं कर रहा था, ताकि वह रिश्वत की मांग कर सके।
आरोप के अनुसार, विजय चौहान ने केस का निपटारा करवाने के लिए शिकायतकर्ता से ₹5,000 नकद रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इस वार्ता की रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत की, जिसके आधार पर ACB ने अभियोग संख्या 7, दिनांक 20.02.2025, धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया।
ACB अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →