चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से की मुलाकात, शिक्षकों के लंबित मुद्दों को लेकर की चर्चा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 3 जुलाई 2025:
चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से मिला और शिक्षकों से जुड़े विभिन्न लंबित मुद्दों को उनके समक्ष उठाया। यह मुलाकात एसोसिएशन के गठन के बाद सांसद से पहली बार हुई, जिसमें संगठन ने न सिर्फ अपने उद्देश्यों से उन्हें अवगत कराया, बल्कि शिक्षकों की जमीनी समस्याओं पर भी गंभीर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद शर्मा, चेयरमैन गगन सिंह शेखावत, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता रानी और कोषाध्यक्ष प्रवीन कौर शामिल रहे।
उठाए गए प्रमुख मुद्दे:
- समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों का लंबित एरियर
- एक तिहाई एवं मेडिकल लीव से संबंधित विसंगतियाँ
- 2015 बैच के शिक्षकों को अदालत के आदेश के बावजूद अब तक नहीं मिला वित्तीय लाभ
- डेपुटेशन पॉलिसी में सुधार की आवश्यकता
- आउटसोर्सिंग कर्मचारियों (कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर व काउंसलर) को वेतनवृद्धि
- डीसी रेट लिस्ट में देरी से आउटसोर्स कर्मियों को हो रहा नुकसान
प्रतिनिधियों ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों की वेतन वृद्धि इस समय सबसे अहम मांग है, क्योंकि शिक्षा विभाग में डीसी रेट लिस्ट की देरी के कारण इन कर्मचारियों को वित्तीय लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2015 बैच के शिक्षकों को अदालत द्वारा स्पष्ट आदेश दिए जाने के बावजूद प्रशासन की उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण है।
टीचर्स एसोसिएशन ने सांसद संधू से आग्रह किया कि वे इन मुद्दों को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखें। सांसद संधू ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे प्रशासन के सामने प्रत्येक विषय को मजबूती से रखेंगे और यदि आवश्यकता पड़ी तो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की मुलाकात मुख्य सचिव और प्रशासक से भी करवाई जाएगी।
एसोसिएशन को उम्मीद है कि सांसद संधू के हस्तक्षेप से लंबित मामलों का शीघ्र समाधान होगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →