Punjab Election Results : जिला परिषद और ब्लॉक समिति में AAP आगे; देखें आंकड़े (12 PM)
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 18 दिसंबर 2025: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की मतगणना आज दूसरे दिन भी लगातार जारी है। कल सुबह शुरू हुई वोटों की गिनती देर रात तक चली और आज (गुरुवार) सुबह फिर से शुरू हुई। दोपहर 12 बजे तक के ताजा अपडेट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दोनों ही जगह अपनी एकतरफा बढ़त बनाए रखी है। रुझानों और नतीजों में 'आप' विरोधियों से काफी आगे निकल गई है, जबकि कांग्रेस और अकाली दल संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
आज दूसरे दिन 12 बजे तक का अपडेट (Update till 12 PM):
विजेता उम्मीदवारों का विवरण (Details of Winning Candidates):
जिला परिषद कुल सीटें - 347 (Zila Parishad Total Seats)
1. AAP - 164
2. अकाली दल - 32
3. कांग्रेस - 52
4. भाजपा - 4
5. आजाद (निर्दलीय) - 9
ब्लॉक समिति कुल सीटें - 2838 (Block Samiti Total Seats)
1. AAP - 1592
2. अकाली दल - 313
3. कांग्रेस - 490
4. भाजपा - 69
5. आजाद (निर्दलीय) - 168
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →