Shimla News : NHAI अधिकारियों पर तीन एफआईआर, स्थानीय लोगों ने जड़ा यह आरोप
स्थानीय लोगों ने दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप लगा की शिकायत
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 03 जुलाई 2025 :
प्रदेश की राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में पांच मंजिला भवन गिरने के मामले में अब क्षेत्र के लोगों ने एनएचएआई अधिकारी पर भी एफआईआर दर्ज करवाई है।
भट्टाकुफर में भवन गिरने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है, जहां पहले एनएचएआई अधिकारी अचल जिंदल की शिकायत पर पंचायती राज मंत्री के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई थी, वहीं अब पुलिस ने एनएचएआई अधिकारी अचल जिंदल और इंजीनियर योगेश के खिलाफ भी दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों पर दुर्व्यवहार करने और रास्ता रोकने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पुलिस थाना ढली में पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर ये एफआईआर दर्ज की हैं।
पहली एफआईआर के अनुसार संजय वन भट्टाकुफर के आठ निवासियों अनिल कुमार, हेत राम ठाकुर, सुरेंद्र चौहान, केआर मेहता, अनिल वर्मा, सोहन ठाकुर, राजेश ठाकुर और अशोक राजटा ने एक संयुक्त शिकायत में आरोप लगाया है कि 30 जून को अचल जिंदल और इंजीनियर योगेश ने उनका रास्ता रोका और अपशब्द कहे।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि एनएचएआई के गैर-जिम्मेदाराना कार्यों के कारण उनका घर खतरे में आ गया है और कालोनी में एक मकान गिर चुका है। इसके अलावा दूसरी एफआईआर निहाल ठाकुर नामक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज की गई है। इसमें भी वही आरोप दोहराए गए हैं कि अचल जिंदल और योगेश ने रास्ता रोकने के साथ-साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके अलावा एक अन्य एफआईआर में शिकायतकर्ताओं बृज लाल, निशांत, चंदा देवी, रीना रपटा, चेतन चौहान, प्रदीप, अशोक राजटा और संजीव ने आरोप लगाया है कि एनएचएआई द्वारा फोरलेन निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही से उनके घरों को खतरा हो गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →