HP HAS Exam : HAS परीक्षा आज, पहुंचना पड़ेगा इतने मिनट पहले, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
परीक्षा के लिए आधा घंटा पहले पहुंचें केंद्र, पूरे प्रदेश में दस जिलों में होगी प्रारंभिक परीक्षा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 29 जून 2025 : हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून यानी रविवार को होगी। इसके लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
लोकसेवा आयोग की ओर से परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी डाल दिया गया है। परीक्षा दो चरणों में होगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को आधा घंटा पहले पहुंचना जरूरी है। पेपर-1 सुबह 10 बजे से शुरू होगा, तो छात्रों को परीक्षा केंद्र में 9:30 बजे पहुंचना होगा।
वहीं, दूसरी परीक्षा दोपहर बाद 2:30 बजे से शाम 4:30 के बीच होगी। दूसरी परीक्षा के लिए भी छात्रों को दो बजे परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा। उसके बाद पेपर-2 शुरू होगा।
प्रदेश के 10 जिलों में करीब 33 हजार छात्र इस परीक्षा को देंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी किसी भी जानकारी के लिए आयोग के दूरभाष नंबर 0177-2629738 और 2624313 पर संपर्क कर सकते हैं। इस साल राज्य सरकार से पद देरी से फाइनल होने के कारण परीक्षा भी थोड़ा लेट है।
सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई थी डेट आगे बढ़ाने की मांग
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की इस संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा को 13 अप्रैल, 2025 को शेड्यूल किया गया था। तब प्रदेश में 29 जून, 2025 के लिए और कोई परीक्षा निर्धारित नहीं थी।
हालांकि अब कुल 32940 आवेदकों में से सिर्फ 40 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को टालने की मांग की थी, क्योंकि यूजीसी नेट की परीक्षा भी एक साथ थी। हालांकि यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार होती है। राज्य सरकार से भी इस तरह का रेफरेंस लोकसेवा आयोग को आया था। इस मामले को फुल कमीशन में लगाया गया और उसके बाद कमीशन ने इस मांग को इस तर्क के साथ खारिज कर दिया था कि यूजीसी नेट सिर्फ क्वॉलिफाइंग एग्जाम है, जबकि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा का अलग महत्त्व है।
सभी जिलों में इसके लिए तैयारी हो चुकी थी। जब भी किसी परीक्षा को लेकर इस तरह की स्थिति आती है, तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अभ्यर्थी को ही उसमें से एग्जाम को चुनना पड़ता है। लोकसेवा आयोग ने अन्य पड़ोसी राज्यों के शेड्यूल के हिसाब से भी इस परीक्षा को तय किया था, इसीलिए इसकी तिथि को आगे नहीं बढ़ाया गया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →