अंबाला: फिनिक्स क्लब की बिजली गलत तरीके से काटने पर XEN सस्पेंड
बाबूशाही ब्यूरो
अंबाला, 01 जून। अंबाला के चर्चित फिनिक्स क्लब की बिजली देर रात बिना पूर्व सूचना के काट दी गई, जिससे हड़कंप मच गया। यह मामला तब और तूल पकड़ गया जब सामने आया कि बिजली विभाग के XEN हरीश गोयल खुद निक्कर पहनकर क्लब पहुंचे थे। क्लब स्टाफ ने उनके इस गैर-सरकारी और अनुशासनहीन लिबास पर आपत्ति जताई, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया।
गुस्से में आकर XEN हरीश गोयल ने क्लब की बिजली सप्लाई बंद करा दी। मामले की जानकारी सुबह ऊर्जा मंत्री अनिल विज को दी गई। मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए XEN हरीश गोयल को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →