HSVP की ऑन लाइन सेवा बनी लोगों की परेशानी का सबब: कुमारी सैलजा
कहा- जनता को प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों से राहत दिलाना जरूरी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 01 जुलाई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि जब से भाजपा सरकार ने पोर्टल-पोर्टल खेलना शुरू किया है तबसे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फेमिली आईडी की त्रुटियों अभी तक दूर नहीं हो पार्ई है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की आईडी भी परेशानी का सबब बनी हुई है। ऐसे में जनता को प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों से राहत दिलाना जरूरी है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि परिवार पहचान पत्र आज तक लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है जिसे ठीक कराने के नाम पर एक ओर जहां भागदौड़ की जाती है वहीं पैसा भी ज्यादा खर्च किया जाता है। उधर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने भी लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की है पर यह भी लोगों के लिए गले की फांस बनती जा रही है। हरियाणा के विभिन्न सेक्टरों में निवास कर रहे नागरिकों की सहमति के बिना बनाई गई प्रॉपर्टी आईडी में गंभीर त्रुटियां सामने आ रही हैं। इन आईडी में लोगों के नाम, पते, स्वामित्व और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों में गलत जानकारी दर्ज की गई है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनता को इन त्रुटियों को ठीक करने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पडते है, कई बार तो ऐसा होता है कि त्रुटि ठीक कराने के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। सुवधिा शुल्क न देने पर उन्हें बार-बार चक्कर कटवाए जाते है। यह स्थिति पूरी तरह से निंदनीय और जनविरोधी है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि सरकार का दायित्व है कि वह जनहित में काम करे, न कि जनता को फर्जी आईडी बनाकर परेशान करे। मैं मांग करती हूं कि इन गलत आईडी को जल्द से जल्द सही किया जाए, इसके लिए एक पारदर्शी और सरल प्रक्रिया तय की जाए, जिससे आम नागरिकों को बेवजह दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और न ही उन्हें भ्रष्टाचार का सामना करना पड़े।
कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले तो विभाग ने अपनी मर्जी से गलत मोबाइल नंबर चढ़ा दिए जब मकान स्वामी को पता चला तो उसने नंबर ठीक करने के लिए कहा। बाद में उसे बताया कि पहले शपथ पत्र और साथ ही एक प्रार्थना पत्र दो, जो पहले एसडीएम/प्रशासक के पास भेजा जाएगा वहां से अनुमति के बाद ही नंबर ठीक किया जाएगा। कुछ लोगों के साथ ऐसा भी हुआ कि कंप्लीशन रिपोर्ट कई साल पहले ओके हो चुकी है पर उसे आनलाइन नहीं चढाया गया, व्यक्ति ने जब सूचना मांगी तो पता चला कि रिपोर्ट तो ओके है पर बेवजह उससे सुविधा शुल्क की मांग की जा रहा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। कुमारी सैलजा ने कहा कि यदि जनता की शिकायतें नहीं सुनी गईं, तो हम जनआंदोलन के माध्यम से सरकार को मजबूर करेंगे कि वह इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था को सुधारे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →