MCM डीएवी कॉलेज की कैडेट ने जीता एनसीसी शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक
अंडर ऑफिसर (यूओ) निष्ठा शर्मा को आईडीएसएससी के अगले दौर के लिए चुना गया
रमेश गोयत
चंडीगढ, 01 जुलाई। मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ में एनसीसी आर्मी विंग की कैडेट अंडर ऑफिसर निष्ठा शर्मा ने इंटर ग्रुप कॉम्पिटिशन आईडीएसएससी कैंप-2025 में ओपन साइट प्रोन इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर संस्थान को गौरवान्वित किया । चंडीगढ़ की 1 सीएचडी गर्ल्स बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए निष्ठा ने इस निदेशालय स्तरीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया, जो राष्ट्रीय स्तर की इंटर निदेशालय स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप (आईडीएसएससी) की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
अंडर ऑफिसर निष्ठा शर्मा को प्री आईडीएसएससी-I कैंप के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा द्वारा सम्मानित किया गया। इंटर ग्रुप स्तर पर उनके सराहनीय प्रदर्शन ने उन्हें प्री आईडीएसएससी-II कैंप के लिए शॉर्टलिस्ट किया, जिससे वह राष्ट्रीय स्तर की अंतर निदेशालय प्रतियोगिता के एक कदम और करीब आ गईं।
एमसीएम डीएवी कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल नीना शर्मा ने निष्ठा को बधाई देते हुए उनके दृढ़ संकल्प की सराहना की है और आगामी राउंड में उसकी निरंतर सफलता पर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अंडर ऑफिसर निष्ठा शर्मा की उपलब्धि, विशेष रूप से शूटिंग के खेल के क्षेत्र में, जिसमें कि असाधारण कौशल, एकाग्रता और मानसिक स्थिरता की आवश्यकता होती है, सराहनीय है। उनकी यह सफलता उत्कृष्टता का प्रमाण है जो हमारे विद्यार्थियों को परिभाषित करती है। यह महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त उस समग्र शिक्षा का उदाहरण है जो अकादमिक उत्कृष्टता, नेतृत्व कौशल और शारीरिक कौशल का पोषण करती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →