चंडीगढ़ बस स्टैंड 43 में जलभराव, सीवरेज सिस्टम फेल — प्रशासन की लापरवाही से यात्रियों को हो रही भारी परेशानी: पार्षद प्रेमलता
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 1 जुलाई:
बारिश के शुरुआती दौर में ही चंडीगढ़ के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड, सेक्टर-43 की सड़कों और परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पूरा क्षेत्र पानी से लबालब है, और यात्री परेशान। इस गंभीर स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष एवं एरिया पार्षद प्रेमलता ने प्रशासन पर सीधा निशाना साधा है।
प्रेमलता ने कहा, "हर शहर का बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन उसकी पहली छवि होती है, लेकिन हमारे 'सिटी ब्यूटीफुल' का बस स्टैंड 43 चंडीगढ़ की छवि को ही बिगाड़ने में लगा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि बस स्टैंड के चारों ओर सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है, सड़कों पर टूटी गाड़ियां और कबाड़ पड़ा है, और इन सबकी जिम्मेदारी न तो कोई ले रहा है और न ही समाधान किया जा रहा है।
प्रशासन बेखबर, जिम्मेदार अधिकारी निष्क्रिय
पार्षद प्रेमलता ने प्रशासन के चीफ इंजीनियर सी ओझा पर आरोप लगाया कि वे अपने कर्तव्यों से भाग रहे हैं और बार-बार नगर निगम को दोष देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि, उनके अनुसार, बस स्टैंड परिसर, उसके साथ की सड़कें, गलियाँ, सीआरपीएफ के आसपास का क्षेत्र, फुटपाथ, सीवरेज व्यवस्था आदि सभी प्रशासन और बस स्टैंड प्रबंधन के अंतर्गत आते हैं, न कि नगर निगम के।
निरीक्षण में मिलीं खामियाँ
प्रेमलता ने बताया कि उन्होंने निगम स्टाफ के साथ पूरे बस स्टैंड क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसमें यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि सारी व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन की है, न कि नगर निगम की।
पार्षद प्रेमलता ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि, "प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और बस स्टैंड को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →