सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार सस्पेंड, विधायक गोकुल सेतिया की शिकायत पर हुई कार्रवाई
भ्रष्टाचार और अभद्र व्यवहार के आरोप में हुआ निलंबन, सीएम सैनी ने दिए थे आदेश
बाबूशाही ब्यूरो
सिरसा, 1 जुलाई –
हरियाणा सरकार ने सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की ओर से उठाए गए गंभीर आरोपों के बाद की गई है। आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने 30 जून को जारी किया।
सीएम तक पहुंची शिकायत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विधायक गोकुल सेतिया ने तहसीलदार की कार्यशैली और तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार व आमजन से अभद्र व्यवहार को लेकर लगातार आवाज उठाई थी। उन्होंने इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सीधी शिकायत की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर तहसीलदार के निलंबन का निर्णय लिया गया।
गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें तहसीलदार allegedly सिरसा के लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया और लोगों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला।
हरियाणवी भाषा में दी थी प्रतिक्रिया
विधायक सेतिया ने अपने पोस्ट में हरियाणवी भाषा में लिखा,
"इब्ब के तै देख ल्यो, सिरसा का तहसीलदार के बोल चाल। जनसेवा करन की बजाय, इब्ब ये लोग आमजन की बेइज्जती करन लाग रे सै।"
इस पोस्ट के साथ शेयर की गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सरकार को कड़ा कदम उठाना पड़ा।
प्रशासन में हड़कंप
तहसीलदार के निलंबन के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। सरकार ने साफ किया है कि जनता के साथ अभद्रता और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही सिरसा में नए तहसीलदार की नियुक्ति की जाएगी।
विधायक की सक्रियता और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के चलते सिरसा में तहसील प्रशासन पर गिरी गाज। यह मामला प्रशासनिक जवाबदेही और जनप्रतिनिधियों की भूमिका को एक बार फिर चर्चा में ले आया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →