अनिल विज का बड़ा फैसला: बिजली, परिवहन और श्रम विभागों में सभी तबादलों पर तत्काल रोक
ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू होने तक नहीं होंगे कोई ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 1 जुलाई।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने एक अहम फैसला लेते हुए अपने अधीन तीनों विभागों में तबादलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।
अनिल विज ने कहा—"हरियाणा सरकार द्वारा तबादलों के लिए जो ऑनलाइन ट्रांसफर नीति बनाई गई है, वह जब तक मेरे सभी विभागों में पूरी तरह से लागू नहीं हो जाती, तब तक सभी प्रकार के ट्रांसफर पर रोक लगाई जाती है।"
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में ट्रांसफर प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। विज के इस फैसले को इसी दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
विज के अधीन विभाग:
बिजली विभाग
परिवहन विभाग
श्रम विभाग
फैसले के प्रमुख बिंदु:
✅ सभी प्रकार के स्थायी व अस्थायी ट्रांसफर पर रोक
✅ जब तक ऑनलाइन ट्रांसफर प्रणाली पूरी तरह लागू नहीं होती, कोई ट्रांसफर नहीं होगा
✅ पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम
य
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →