चरखी दादरी में बारिश बनी मुसीबत, DC-SP आवास तक भरा पानी
जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाजार ठप, जल निकासी व्यवस्था की खुली पोल
बाबूशाही ब्यूरो
चरखी दादरी, 1 जुलाई –
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में लगातार हो रही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। शहर की सड़कें, गली-मोहल्ले और यहां तक कि डीसी व एसपी के सरकारी आवासीय परिसर भी जलभराव से अछूते नहीं रहे। आम लोगों को जहां आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बाजारों में कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। बिजली और परिवहन सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
सरकारी दावों की निकली हवा
बारिश के मौसम में जल निकासी प्रबंधन को लेकर किए गए दावे बेमानी साबित हो रहे हैं। शहर के प्रमुख क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण हालात और बिगड़ गए हैं। लोहारू चौक, बस स्टैंड रोड, रोहतक चौक, कोर्ट रोड सहित कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बरसात के दौरान यही स्थिति होती है, लेकिन सरकार और नगर परिषद कोई स्थायी समाधान नहीं करती। इस बार तो हालात इतने खराब हैं कि अधिकारी खुद अपने घरों में फंसे नजर आ रहे हैं।
जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
लगातार बारिश से न सिर्फ सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भी परेशानियां हो रही हैं। नगर परिषद और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं हुआ है।
स्थानीय प्रशासन मौन, जनता परेशान
बारिश से बिगड़े हालात पर प्रशासन की कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। शहरवासियों ने मांग की है कि जल निकासी व्यवस्था को स्थायी रूप से दुरुस्त किया जाए, ताकि हर साल बारिश उनके लिए आफत न बने। – चरखी दादरी में बारिश प्रशासनिक नाकामी को उजागर कर रही है। अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →