इग्नू का उद्देश्य कौशल एवं ज्ञान आधारित शिक्षा देना:डॉ धर्म पाल
कौशल एवं रोजगारपरक शिक्षा देना इग्नू की प्राथमिकता: डॉ धर्मपाल
चंडीगढ, 01 जुलाई।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार देश में उच्च शिक्षा के लोकतंत्रीकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इग्नू के अपने जन जन तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के मिशन के अनुसार उच्च गुणवत्ता पर जोर देने के साथ साथ एक लचीली और कम लागत वाली शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा प्रणाली के माध्यम से जन जन तक उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रहा है इग्नू ग्रामीण, शहरी, जनजातीय क्षेत्रों, शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों, कैदियों, सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों के कार्मिकों, घर पर रहने वाले माता पिता, सशस्त्र सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों, नियोक्ताओं और पहले से कार्यरत लोगों आदि को शिक्षा प्रदान कर रहा है इग्नू महिलाओं, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुविधा वंचित समूहों, पूर्वोत्तर क्षेत्र और देश के जनजातीय क्षेत्रों तथा कम साक्षरता वाले क्षेत्रों की ओर विशेष रूप से ध्यान दे रहा है
जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है I इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है I इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है I इग्नू की पढ़ाई का तरीका बाकी यूनिवर्सिटीस से कफी अलग है, इस यूनिवर्सिटी में क्लासरूम टीचिंग मेथड से नहीं पढ़ाया जाता है। यहा की शिक्षा सेल्फ लर्निंग ,स्टडी मैट्रियल, काउंसलिंग सेशन, फेस टू फेस और टेली कॉन्फ्रेंसिंग के सिस्टम से होती है।
जिन विद्यार्थियों ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है उनके लिए इग्नू में अपार सम्भावनाये उपलब्ध है ऐसे विद्यार्थी इग्नू से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स(बीएजी), बैचलर ऑफ़ कॉमर्स(बीकॉम), बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इन एकाउंटेंसी एंड फाइनेंस(बीकॉमए एंड एफ), बैचलर ऑफ़ साइंस(बीएससी), बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन(बीसीए), बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस(बीलिस), बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन टूरिज्म स्टडीज(बीटीएस) और बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क(बीएसडब्लू) कर सकते है इसके अलावा विद्यार्थी बैचलर ऑफ़ आर्ट्स होनर्स इन इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस,साइकोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,सोशलॉजी, इंग्लिश आदि में भी एडमिशन ले सकते है
डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू लगभग 350 तरह के शैक्षिक, रोजगार मूलक, जागरूकता सृजन करने वाले और कौशल उन्मुखी अध्ययन कार्यक्रम संचालित कर रहा है ये शैक्षिक कार्यक्रम सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक उपाधि, स्नातकोत्तर उपाधि और डॉक्टरेट उपाधि स्तर के है शैक्षिक कार्यक्रमों, पात्रता, अवधि, अपेक्षित क्रेडिट और शिक्षा माध्यम से सम्बंधित जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है लोगों और विशेष रूप से समाज के सुविधा वंचित वर्गों के लोगों की विभिन्न शैक्षिक एवं रोजगार संबंधी जरूरतों को पूरा करना इन कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र बिंदु है व्यावसायिक वृद्धि के लिए नौकरीपेशा लोगों को सतत शिक्षा और प्रशिक्षण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अनेकों कार्यक्रम तैयार किये गए है इग्नू ज्योतिष, उर्दू, संस्कृत, ड्राइंग और पेंटिंग, उद्यमिता, सूचना सुरक्षा, विकास संचार, स्मार्ट सिटी विकास, संप्रेषणात्मक संस्कृत, डायस्पोरा और प्रवासन, पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य, नवीनीकरण ऊर्जा, वैदिक अध्ययन और योग के क्षेत्र में अनेकों नवीनतम कार्यक्रम इग्नू चला रहा है
इग्नू ने हरियाणा के विभिन्न जिलों में विद्यार्थी सहायता और सेवाओं हेतु 32 अध्ययन केंद्र स्थापित किये है इग्नू ने बुद्धा कॉलेज,करनाल, गवर्नमेंट कॉलेज, पानीपत, हिन्दू कॉलेज, सोनीपत, सीआर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, रोहतक, जीडीसी कॉलेज, बहल, भिवानी, गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज, फतेहाबाद, गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज, सिरसा, नेशनल पीजी कॉलेज, सिरसा, गवर्नमेंट कॉलेज, हिसार, मेडिकल कॉलेज, करनाल, मेडिकल कॉलेज, खानपुर, गोहाना, नर्सिंग कॉलेज, रोहतक और विभिन्न जेलों में अध्ययन केंद्र स्थापित किये है ताकि विद्यार्थियों को सहायता सेवाएं प्रदान की जा सकें। विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →