रेलवे कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जमीन से पोल हटवाने के एवज में मांगे थे 20 हजार रुपये
एसीबी गुरुग्राम की कार्रवाई, एक गिरफ्तार, एक फरार
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला/चंडीगढ़, 1 जुलाई 2025:
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम ने रेलवे विभाग के कर्मचारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू कुमार, की-मैन (रेलवे विभाग, जाटूसाना - रेवाड़ी) को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता किसान ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसकी और उसके भाई की जमीन रेवाड़ी से हिसार की ओर जाने वाली रेलवे लाइन से सटी हुई है। रेलवे विभाग के कर्मचारियों—देवेंद्र जमादार और सोनू कुमार—ने उसकी जमीन के भीतर लगभग 20 फुट तक पत्थर के पोल गाड़ दिए। जब वह 30 जून को रेलवे स्टेशन जाटूसाना पहुंचा और इन पोलों को हटाने की मांग की, तो देवेंद्र जमादार ने 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
बाद में, बार-बार आग्रह करने पर आरोपी सोनू कुमार 15,000 रुपये में पोल हटवाने को राजी हो गया। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम की टीम ने जाल बिछाकर सोनू कुमार को रेलवे स्टेशन जाटूसाना पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
इस संबंध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया है (एफआईआर संख्या 23, दिनांक 1 जुलाई 2025, धारा 7 पीसी एक्ट व 308(2) बीएनएस)। मामले में दूसरा आरोपी देवेंद्र जमादार फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
एसीबी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जाए तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →