पंजाब बना ड्रग माफिया का गढ़ तोड़ने वाला मैदान : 124 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ गिरफ्तारियां, पुलिस का ऑपरेशन जारी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 3 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर चलाए जा रहे "युद्ध नशों के विरुद्ध" अभियान ने गुरुवार को 124 दिन पूरे कर लिए। इस दौरान पंजाब पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 107 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1.2 किलो हेरोइन और ₹21,980 की ड्रग मनी बरामद की है।
अब तक कुल 20,287 तस्कर गिरफ्तार
124 दिनों में राज्यभर में की गई कार्रवाई में अब तक 20,287 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस राज्यव्यापी ऑपरेशन का संचालन पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमें राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ रेड की गई।
पूरे राज्य में चला सर्च ऑपरेशन
स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत 220 से ज्यादा पुलिस टीमों ने, जिनमें 1500 से अधिक जवान और 100 राजपत्रित अधिकारी शामिल थे, 495 ठिकानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही 506 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई।
नशा मुक्ति के लिए 71 लोगों को किया प्रेरित
अर्पित शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार की तीन स्तरीय रणनीति— प्रवर्तन (Enforcement), नशामुक्ति (Deaddiction), और रोकथाम (Prevention) के तहत पुलिस न केवल तस्करों को पकड़ रही है, बल्कि लोगों को इलाज के लिए प्रेरित भी कर रही है। इसी क्रम में 71 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
मंत्रियों की विशेष कमेटी रख रही है नजर
इस अभियान की निगरानी के लिए पंजाब सरकार ने 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया है, जिसकी अगुवाई वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मान ने सभी पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त बनाने का स्पष्ट निर्देश दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →