HP Cabinet Meeting : हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक 5 मई को; होंगे कई महत्वपूर्ण फैसले, बजट घोषणाओं पर फैसलों का इंतजार
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 30 अप्रैल 2025 :
प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 5 मई को होगी। इस दिन दोपहर तीन बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे।
खासकर जो घोषणाएं सीएम ने अपने बजट में कर रखी हैं उनके प्रस्ताव विभाग बनाकर कैबिनेट में लाएंगे। बताया जाता है कि मंत्रिमंडल की इस बैठक में काफी ज्यादा एजैंडा आइटम होंगे लिहाजा देर तक यह बैठक चल सकती है।
इसमें कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दों पर फैसले होंगे वहीं कुछ सब कमेटियों की सिफारिशों को भी इसमें रखा जाएगा जिस पर मंत्रिमंडल के सदस्य चर्चा कर निर्णय लेंगे। चाहे वो कर्मचारियों को दी जाने वाली कम्यूटेशन का मामला हो या फिर कर्मचारियों की रिटायरमेंट ऐज से जुड़ा मसला हो। सरकार की मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में बनी रिसोर्स मोबलाइजेशन की कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा इस बैठक में होगी जिसमें सरकार को मितव्यतता बरतने के कुछ सुझाव दिए गए हैं। साथ ही शिमला से दफतरों को शिफ्ट करने की भी बात कही गई है।
इस कमेटी ने कहा है कि यदि सरकार कर्मचारियों कर रिटायरमेंट ऐज एक साल आगे बढ़ाती है तो इससे अभी सरकार को उनकी देनदारी चुकता नहीं करनी पड़ेगी और इससे सरकार फिलहाल राहत ले सकती है।
क्योंकि इस साल आर्थिक हालात उतने अच्छे नहीं है। इसपर कैबिनेट वित्त विभाग से प्रेजेंटेशन ले सकती है और जान सकती है कि इस साल के वित्तीय हालात कैसे रहेेंगे और अगले साल किस तरह के हालात होंगे। रिटायरमेंट ऐज बढऩे से किस तरह से फायदा होगा और इसकी कमियां क्या रहेंगी। क्योंकि बेरोजगार तबका इसे लेकर भड़का हुआ है मगर सरकार कड़े फैसले लेने के लिए मानी जाती है और कोई भी बड़ा निर्णय सरकार ले सकती है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →