मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नशा नहीं, लक्ष्य बनाओ, देश को अपने, आगे बढ़ाओ कार्यक्रम में शिरकत की
प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए लिया संतों का आशीर्वाद
नशा मुक्ति अभियान पर केंद्रित है स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी की कथा
रमेश गोयत
पंचकूला, 2 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार देर शाम को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज की कथा में पहुंचे और नशा नहीं लक्ष्य बनाओ , देश को अपने आगे बढ़ाओ पर केंद्रित कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के अभियान में सफलता के लिए संतों से आशीर्वाद मांगा और उनसे कथा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें प्रेरित करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा , कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया के अलावा वृन्दावन और गोवा से आए संत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूजनीय सम्पूर्णानन्द ब्रह्मचारी जी का युवाओं को समर्पित यह कार्यक्रम नशा नहीं लक्ष्य बनाओ प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में युवाओं को नई प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि जब संतों का आशीर्वाद हमारे साथ है तो मुझे विश्वास हो गया है कि हरियाणा से नशा नाम की बुराई जड़ से खत्म हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे आज ऐसे ही आंदोलन में भाग लेने का अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि इसी ऑडिटोरियम में 26 जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नशे के विरुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उसमें तत्त्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने समाज को इस बुराई से बचाने के लिए संतों से प्रार्थना की थी। उस समय संतों ने पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सम्मेलन सरकार ने आयोजित किया था, लेकिन आज स्वयं संतों ने नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि ऐसा ही दृश्य मुझे पिछले दिनों नशे के खिलाफ निकाली गई राज्य स्तरीय साइकिल रैली में देखने को मिला था। मैंने स्वयं 5 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर उस रैली को हिसार से रवाना
किया था। इसके बाद मैंने फरीदाबाद और जींद में भी इस रैली के कार्यक्रमों में भाग लिया। गत 5 अप्रैल से 27 अप्रैल तक निकाली गई उस 23 दिवसीय साइकिल रैली ने कुल 2010 किलोमीटर की दूरी तय की। उसमें कुल 5 लाख 43 हजार 568 लोगों ने भाग लिया, जिसमें से 3 लाख 41 हजार 267 लोगों ने साइकिल चलाई। गत 27 अप्रैल को सिरसा में इस रैली के समापन समारोह में भाग लेने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। रैली का पूरे प्रदेश में जगह-जगह पर भारी स्वागत किया गया।
बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए "धाकड़" अभियान
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए एक कार्यक्रम "धाकड़" स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के स्तर पर शुरू किया गया है। हमने पंचकूला में एक अन्तर्राज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की है। मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा में जिला, रेंज और राज्य स्तर पर एंटी नारकोटिक्स सैल्स स्थापित किये गये हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नशे को 3D अर्थात् (अंधकार), (विनाश) और (तबाही) का प्रतीक बताया है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे नशे को 'कूल' या 'स्टाइल स्टेटमेंट' न समझें, क्योंकि यह एक भ्रम है जो उन्हें विनाश की ओर ले जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे का जाल फैलाया जा रहा है। हमें इस जाल को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि आज जब हम 'विकसित हरियाणा विकसित भारत' के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तब हमें हर उस चीज़ से लड़ना होगा, जो हमारे समाज को पीछे धकेलती है। नशा हमारे युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है।
मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति अभियान और युवाओं को सही दिशा देने के लिए पूज्य संत स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम श्रीचंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →