जन्मदिन पर नए घर में शिफ्ट हुए राहुल गांधी
नई दिल्ली, 20 जून, 2025ः कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने 55वें जन्मदिन के खास मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं।वह अब 5, सुनहरी बाग रोड स्थित सरकारी आवास में रहेंगे. यह बंगला उन्हें पिछले वर्ष लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने के बाद टाइप-8 श्रेणी में आवंटित किया गया था। यह स्थान सुरक्षा और संसदीय व्यवस्था की दृष्टि से अहम है और वरिष्ठ नेताओं को ही यह श्रेणी आवंटित की जाती है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →