भाजपा के मिठाई वितरण पर युवा कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन, शहीदों के अपमान का लगाया आरोप
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़,01 मई 2025। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं द्वारा मिठाई बांटे जाने की घटना पर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने गुरुवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन के बाहर आयोजित इस प्रदर्शन में भाजपा पर शहीदों के बलिदान के अपमान का गंभीर आरोप लगाया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक लुबाना ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष रॉबी, महासचिव हरसिमरन सिम्मी, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, रवि राणा, विकास खाना, वार्ड अध्यक्ष रोहित, रोहन, रवि, विक्रमजीत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने "शहीदों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान", "भाजपा की असंवेदनशीलता बंद करो" जैसे नारे लगाते हुए भाजपा नेताओं के पुतले जलाए।
दीपक लुबाना ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "देश अपने जवानों की शहादत पर शोक मना रहा है, और भाजपा सत्ता के मद में मिठाई बांट रही है। यह न केवल अमानवीयता है, बल्कि शहीदों के प्रति घोर असम्मान भी है।"
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा इस प्रकार की असंवेदनशीलता पहले भी दिखा चुकी है, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग की कि इस घटना पर संज्ञान लें और जिम्मेदार नेताओं से सार्वजनिक माफी मंगवाएं।
चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि जब तक भाजपा माफी नहीं मांगती, उनका विरोध जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस असंवेदनशील राजनीतिक व्यवहार के विरुद्ध अपनी आवाज़ उठाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →