भारी बारिश का कहर! 24 घंटें के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा
रुद्रप्रयाग, 29 जून, 2025ः देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश जारी है। उत्तराखंड में शनिवार से भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे समेत कई जगह रास्ते बंद हैं। यहां चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोक दी गई है। यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में ही रोकने के आदेश दिए गए हैं। सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है। इसके लिए संबंधित एसडीएम व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने विभिन्न पड़ावों में यात्रियों के ठहरने के लिए व्यवस्था बनवाई जा रही है। श्रीनगर के डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने के बाद नदी किनारे रहने वाले लोगों से नदी तटों पर न जाने के निर्देश भी दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →