ममता के गढ़ में आज PM Modi की रैली; बंगाल को देंगे विकास योजनाओं की बड़ी सौगात
Babushahi Bureau
कोलकाता/गुवाहाटी, 20 दिसंबर: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए 'बंगाल फतह' (Mission Bengal) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज, यानी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं।
पीएम मोदी सुबह करीब 11:15 बजे नदिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे राज्य को करीब 3,200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway Projects) की सौगात देंगे, जिनका शिलान्यास और उद्घाटन उनके हाथों किया जाएगा।
ममता सरकार पर साध सकते हैं निशाना
पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) एसआईआर (SIR) और केंद्रीय फंड के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री आज अपनी रैली (Rally) के मंच से दीदी के आरोपों का जवाब दे सकते हैं और चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं।
कोलकाता से सिलीगुड़ी की राह होगी आसान
प्रधानमंत्री इस दौरे पर एनएच-34 (NH-34) के बाराजागुली-कृष्णनगर खंड पर बने 66.7 किलोमीटर लंबे 4-लेन हाईवे का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, बारासात-बाराजागुली खंड पर 17.6 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट की आधारशिला (Foundation Stone) भी रखेंगे।
इन परियोजनाओं के पूरा होने से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच कनेक्टिविटी (Connectivity) बेहतर होगी और यात्रा के समय में करीब 2 घंटे की बचत होगी। इससे न केवल ईंधन की खपत कम होगी, बल्कि इलाके में पर्यटन (Tourism) और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
असम को भी मिलेगा बड़ा तोहफा
बंगाल के बाद प्रधानमंत्री असम (Assam) का रुख करेंगे, जहां वे करीब 15,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
'बांस के बाग' की थीम पर बना यह टर्मिनल असम की सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage) को दर्शाता है और सालाना 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम है। इसके साथ ही, डिब्रूगढ़ के नामरूप में 10,600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइजर प्लांट (Fertilizer Plant) का भूमिपूजन भी किया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →