Delhi-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल, इन इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI, चेक करें लिस्ट
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 19 दिसंबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) के लोग आज सुबह एक बार फिर जहरीली धुंध की मोटी चादर में लिपटे नजर आए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों ने खतरे की घंटी बजा दी है, क्योंकि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index - AQI) 447 तक पहुंच गया है, जो 'गंभीर श्रेणी' में आता है। प्रदूषण के इस जानलेवा स्तर को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने तत्काल प्रभाव से कड़े कदम उठाए हैं।
RK Puram और Anand Vihar की हवा सबसे जहरीली
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर प्रदूषण का मीटर 400 के पार चला गया है। सबसे डराने वाले हालात आरके पुरम (RK Puram) के हैं, जहां एक्यूआई 447 दर्ज किया गया है।
इसके अलावा, आनंद विहार और विवेक विहार में भी एक्यूआई 442 के खतरनाक स्तर पर है। द्वारका सेक्टर-8, ओखला और पंजाबी बाग जैसे प्रमुख इलाकों में भी हवा सांस लेने लायक नहीं बची है।
GRAP-4 लागू, पाबंदियां शुरू
बिगड़ते हालात को काबू करने के लिए प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 (GRAP-4) के सभी नियमों को लागू कर दिया है। इसके तहत निर्माण कार्यों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है और वाहनों की आवाजाही पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों की रुकी हुई हवाओं (Static Winds) और घने कोहरे के कारण फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम ही हैं।
विजिबिलिटी कम, फ्लाइट्स पर असर
प्रदूषण और कोहरे (Fog) की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिसका सीधा असर यातायात पर पड़ रहा है। पालम एयरपोर्ट क्षेत्र में विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ानें (Flight Operations) प्रभावित हो रही हैं। स्वास्थ्य समस्याओं के खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रहने और बाहर निकलते समय मास्क (Mask) पहनने की अपील की है।
विभिन्न इलाकों में AQI का स्तर (AQI Levels in Different Areas):
1. आरके पुरम (RK Puram): 447
2. आनंद विहार (Anand Vihar): 442
3. विवेक विहार (Vivek Vihar): 442
4. द्वारका सेक्टर 8 (Dwarka Sector 8): 429
5. नेहरू नगर (Nehru Nagar): 425
6. ओखला (Okhla): 422
7. पंजाबी बाग (Punjabi Bagh): 418
8. पटपड़गंज (Patparganj): 415
9. मुंडका (Mundka): 409
10. वजीरपुर (Wazirpur): 406
11. जहांगीरपुरी (Jahangirpuri): 401
12. रोहिणी (Rohini): 401
13. अशोक विहार (Ashok Vihar): 392
14. बवाना (Bawana): 384
15. नरेला (Narela): 372
16. IGI एयरपोर्ट (T3): 371
17. मंदिर मार्ग (Mandir Marg): 346
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →