Rana Balachauria की हत्या पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, Gangster कनेक्शन पर किया खुलासा, पढ़ें खबर
Babushahi Bureau
मोहाली/नवांशहर, 19 दिसंबर: मोहाली में सरेआम कत्ल किए गए मशहूर कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया के पिता कंवर राजीव सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बेटे की मौत के बाद पहली बार सामने आए पिता ने एक भावुक बयान दिया है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। उन्होंने बताया कि राणा की शादी को अभी सिर्फ 10 दिन ही हुए थे और घर में शादी की मिठाइयां भी खत्म नहीं हुई थीं कि खुशियां मातम में बदल गईं। पिता ने स्पष्ट किया कि उनके बेटे का किसी भी गैंगस्टर से कोई लेना-देना नहीं था, उसे सिर्फ बदनाम करने के लिए निशाना बनाया गया।
'गैंगस्टर सिर्फ अपनी पब्लिसिटी चाहते हैं'
बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) के गैंगस्टर डोनी बल द्वारा राणा पर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम करने के आरोपों को पिता ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है और गैंगस्टर सिर्फ अपना नाम चमकाने के लिए राणा का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) से जोड़ रहे हैं।
एसएसपी मोहाली भी साफ कर चुके हैं कि राणा किसी गलत गतिविधि में शामिल नहीं था। पिता ने कहा, "अगर वह गलत होता तो पुलिस प्रोटेक्शन मांगता या हथियारबंद लोग साथ रखता, लेकिन वह तो निडर होकर अकेला घूमता था।"
वह आखिरी मुलाकात और परिवार का दर्द
उस काली रात का जिक्र करते हुए कंवर राजीव सिंह ने बताया कि राणा बाहर का खाना पसंद नहीं करता था, लेकिन उस दिन वह पूरे परिवार को नवांशहर में खाना खिलाकर लाया था, क्योंकि उसकी बहन को विदेश जाना था। मोहाली निकलने से पहले वह अपनी मां, पत्नी, बहन और पिता से मिलकर गया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी। पिता ने बताया कि राणा को सेल्फी लेने के बहाने रोका गया और फिर धोखे से सिर में गोली मार दी गई।
खिलाड़ियों में खौफ का माहौल
इस घटना के बाद से कबड्डी जगत में डर का माहौल है। पिता ने कहा कि संदीप नंगल अंबियां के बाद अब राणा की हत्या ने खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ दिया है। लोग अब ग्राउंड में जाने से डरने लगे हैं कि ईनाम की जगह कहीं गोली न मिल जाए।
फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है और बाकियों की तलाश जारी है। परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए ताकि किसी और का घर न उजड़े।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →