Nail Extension लगवाना हो सकता है जानलेवा, बढ़ रहा है ये खतरा
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/लाइफस्टाइल डेस्क, 19 दिसंबर: आजकल फैशन के दौर में हर कोई खुद को अपडेट रखना चाहता है और इसी होड़ में Nail Extension महिलाओं की पहली पसंद बन गया है। लंबे और चमकदार नाखून हाथों की खूबसूरती तो बढ़ाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यह शौक आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है?
हाल ही में आए कई शोधों ने खुलासा किया है कि नेल एक्सटेंशन की प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली तकनीक से Skin Cancer का खतरा काफी बढ़ जाता है, जो अब चिकित्सा जगत में चिंता का विषय बन गया है।
UV Lamp से होता है असली नुकसान
नेल एक्सटेंशन, चाहे वो एक्रिलिक हो या जेल, उसे सेट और सख्त करने के लिए UV Lamp का इस्तेमाल अनिवार्य होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस लैंप से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें (Ultraviolet Rays) ठीक वैसी ही होती हैं, जैसी सूरज की UVA किरणें।
जब यह किरणें सीधे हाथों पर पड़ती हैं, तो ये त्वचा की गहराई में जाकर कोशिकाओं (Cells) के DNA को डैमेज कर देती हैं। इस डैमेज की वजह से सेल्स में म्यूटेशन (Mutation) होने लगता है, जो आगे चलकर स्किन कैंसर का बड़ा कारण बन सकता है।
केमिकल वाला ग्लू भी है खतरनाक
खतरा सिर्फ लाइट तक सीमित नहीं है, बल्कि नाखूनों को चिपकाने वाला ग्लू भी सुरक्षित नहीं है। एक्रिलिक नेल्स में इस्तेमाल होने वाले ग्लू में फॉर्मेल्डिहाइड (Formaldehyde) जैसे हानिकारक केमिकल होते हैं, जो कार्सिनोजेनिक (Carcinogenic) यानी कैंसर पैदा करने वाले तत्वों की श्रेणी में आते हैं।
इसके संपर्क में आने से त्वचा में जलन और एलर्जी (Allergy) हो सकती है। इसके अलावा, जब इन आर्टिफीसियल नेल्स को हटाया जाता है, तो असली नाखून बेहद पतले और कमजोर हो जाते हैं, जिससे फंगल इन्फेक्शन (Fungal Infection) का डर भी बना रहता है।
सावधानी ही बचाव है
हार्वर्ड (Harvard) और अन्य संस्थानों द्वारा किए गए अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि अगर आप कभी-कभार (साल में एक-दो बार) यह करवाती हैं, तो जोखिम कम है। लेकिन, जो महिलाएं हर महीने या लगातार UV Exposure ले रही हैं, उनके लिए खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए, विशेषज्ञों की सलाह है कि खूबसूरती के साथ-साथ सावधानी बरतना भी बेहद जरूरी है और इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराने से बचना चाहिए। (India TV की Report के मुताबिक)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →