Weather Update : पंजाब में दो दिन घने कोहरे का अलर्ट : 20 से 22 दिसंबर तक बारिश की संभावना
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 19 दिसंबर: पंजाब और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए राज्य में घने कोहरे का 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) जारी किया है। सुबह और शाम के समय तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।
विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 20 से 22 दिसंबर के बीच पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है।
नवांशहर रहा सबसे ठंडा
राज्य में ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, नवांशहर (Nawanshahr) सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में विजिबिलिटी काफी कम रही और वहां सबसे ज्यादा कोहरा दर्ज किया गया। हालांकि, पूरे राज्य के औसत तापमान में 0.3 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी भी देखी गई है।
प्रदूषण पर आयोग सख्त, बारिश से मिलेगी राहत
दूसरी तरफ, चंडीगढ़ में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को लेकर चंडीगढ़ मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।
हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ने से प्रदूषण और कोहरे में मामूली कमी आई है। आने वाले दिनों में 20 से 22 दिसंबर को बारिश होने से मौसम साफ होने की उम्मीद है, जबकि 23 और 24 दिसंबर को मौसम फिर से शुष्क (Dry) रहेगा।
इन जिलों में कोहरे का ज्यादा असर
मौसम विभाग ने अमृतसर, बठिंडा, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, मोहाली और फिरोजपुर समेत करीब 22 जिलों को कोहरे के लिहाज से संवेदनशील कैटेगरी में रखा है। अगले 24 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बारिश के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के आसार हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →