America के North Carolina में बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान Business Jet क्रैश; कई लोगों की मौत
Babushahi Bureau
वाशिंगटन/नॉर्थ कैरोलिना, 19 दिसंबर: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा (Plane Crash) हुआ है। यहां स्टेट्सविल रीजनल एयरपोर्ट (Statesville Regional Airport) पर लैंडिंग के दौरान एक बिजनेस जेट (Business Jet) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सेसना सी550 (Cessna C550) नामक यह विमान रनवे के पास गिरते ही आग के गोले में तब्दील हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, हादसे के वक्त विमान में कई लोग सवार थे और आशंका जताई जा रही है कि इस भीषण दुर्घटना में सभी की मौत हो गई है।
NASCAR ड्राइवर से जुड़ा है विमान
फ्लाइट रिकॉर्ड्स (Flight Records) से पता चला है कि यह दुर्घटनाग्रस्त विमान पूर्व NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल (Greg Biffle) की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड था। हालांकि, मरने वालों की संख्या को लेकर अभी संशय बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में विमान में 6 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है, जबकि कुछ अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में 7 लोगों (जिसमें बिफल और उनका परिवार शामिल हो सकता है) के होने का दावा किया जा रहा है। अधिकारी अभी मृतकों की सटीक पहचान और संख्या की पुष्टि करने में जुटे हैं।
गोल्फ कोर्स के पास मची दहशत
चश्मदीदों के मुताबिक, यह हादसा एयरपोर्ट के पास स्थित लेकवुड गोल्फ क्लब के बेहद करीब हुआ। वहां मौजूद गोल्फर्स ने बताया कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और लैंडिंग (Landing) की कोशिश के दौरान क्रैश हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान का मलबा गोल्फ कोर्स के नौवें होल तक फैल गया, जिसे देखकर वहां मौजूद खिलाड़ी डर के मारे जमीन पर लेट गए।
हादसे के वक्त इलाके में हल्की बारिश हो रही थी और बादल छाए हुए थे, जिससे विजिबिलिटी कम थी। माना जा रहा है कि खराब मौसम इस दुर्घटना की एक बड़ी वजह हो सकता है। फिलहाल, नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और एफएए ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर यह हादसा तकनीकी खराबी से हुआ या मौसम की मार से।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →