महिलाओं के लिए अलग बस सेवा, बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई सहित कई अहम निर्देश –
अंबाला में जनता दरबार में बोले अनिल विज
डीएसपी को लापता बच्चे की तलाश के आदेश, चोरी के मामले में जल्द बरामदगी के निर्देश
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़/अंबाला, 3 जुलाई 2025:
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में परिवहन से लेकर बिजली चोरी, जलापूर्ति, चोरी और लापता बच्चे तक से जुड़ी कई महत्वपूर्ण शिकायतें सामने आईं।
? महिलाओं के लिए अलग बस सेवा
वार्ड नंबर 27 की पार्षद की मांग पर अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंबाला से मुलाना तक महिलाओं और कन्याओं के लिए विशेष बस सेवा शुरू की जाए ताकि उन्हें यात्रा में कोई असुविधा न हो और वे सुरक्षित एवं सम्मानजनक ढंग से सफर कर सकें।
लापता बच्चे की एफआईआर दर्ज कर खोजबीन के आदेश
रेलवे रोड निवासी ने शिकायत की कि उसका 11 वर्षीय बेटा 29 जून से लापता है और पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इस पर श्री विज ने मौके पर मौजूद डीएसपी को निर्देश दिए कि एफआईआर दर्ज कर तुरंत बच्चे की तलाश शुरू की जाए।
बिजली चोरी पर सख्त रुख, एफआईआर के निर्देश
बब्याल के विजय नगर क्षेत्र में एक महिला द्वारा बिजली बिल न चुकाने के बावजूद अवैध रूप से बिजली उपयोग करने की शिकायत पर अनिल विज ने बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर बिजली चोरी की रिकवरी की जाए और दोषी के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए।
वार्ड 19 में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
पार्षद द्वारा इलाके में अनियमित पानी आपूर्ति की शिकायत पर श्री विज ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को तत्काल समाधान के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर जलापूर्ति मिलनी चाहिए।
वार्ड 29 में चोरी मामले की पूरी बरामदगी के निर्देश
वार्ड 29 निवासी ने बताया कि उसके घर हुई चोरी के बाद पुलिस ने अभी तक सिर्फ 30-35% सामान की बरामदगी की है। इस पर श्री विज ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शेष सामान की भी जल्द बरामदगी की जाए।
अन्य जनसमस्याओं का भी हुआ समाधान
कार्यक्रम के दौरान विज ने मेडिकल बिल प्रतिपूर्ति, स्कूल फीस, प्रदूषण नियंत्रण जैसी अनेक समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर परिषद, पुलिस, ऊर्जा, श्रम, जन स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अनिल विज ने स्पष्ट किया कि "जनता की समस्याओं का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →