21 जुलाई से शुरू होगा राज्यसभा का मॉनसून सत्र 2025, स्वतंत्रता दिवस से पहले 12 अगस्त तक चलेगा पहला चरण
– 21 अगस्त तक चलेगा कुल 268वां सत्र, सांसदों को पोर्टल के ज़रिए भेजे गए सम्मन
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 4 जुलाई:
राज्यसभा का 268वां सत्र, यानी मॉनसून सत्र 2025, सोमवार 21 जुलाई से शुरू होगा। यह जानकारी आधिकारिक संसदीय बुलेटिन के माध्यम से साझा की गई है। संसद के उच्च सदन का यह सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा।
जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त तक सत्र की कार्यवाही चलेगी, जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस समारोहों के चलते कुछ दिनों का अंतराल रहेगा। 18 अगस्त को पुनः बैठक होगी, और सत्र 21 अगस्त को समाप्त होगा।
बैठकों का समय तय
राज्यसभा की बैठकों का समय प्रत्येक कार्य दिवस पर दो सत्रों में निर्धारित किया गया है:
- प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
- दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की उम्मीद
इस सत्र में प्रमुख विधायी प्रस्तावों, राष्ट्रीय मुद्दों और नीतिगत बहसों पर गहन चर्चा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि सरकार कई अहम बिल संसद में पेश कर सकती है, जिन पर विपक्ष द्वारा तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिल सकती है।
सांसदों को दिए गए डिजिटल सम्मन और निर्देश
इस बार सदस्यों को सत्र में शामिल होने के लिए डिजिटल सम्मन भेजे गए हैं। इन्हें विशेष रूप से सदस्य पोर्टल के माध्यम से जारी किया गया है। संसद सदस्यों को सलाह दी गई है कि वे सत्र से संबंधित सभी आवश्यक अपडेट, परिपत्र और निर्देशों को समय-समय पर सदस्य पोर्टल पर चेक करते रहें।
क्या है आगे का एजेंडा?
हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर मॉनसून सत्र के लिए विधायी एजेंडा घोषित नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक,
- वित्तीय विधेयक,
- न्यायिक सुधार,
- डिजिटल डेटा संरक्षण,
- नए शिक्षा कानूनों पर चर्चा संभावित है।
देश की राजनीति पर असर डालने वाला यह सत्र कई मायनों में अहम साबित हो सकता है, खासकर जब केंद्र सरकार अपनी नीतियों को अगले चुनावों से पहले मजबूती से प्रस्तुत करना चाह रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →