Himachal Floods : मंडी में एक और शव मिला; 57 का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, अब तक 69 लोग गंवा चुके हैं जान
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 04 जुलाई 2025 : प्रदेश में मानसून सीजन में मरने वालों का आंकड़ा 69 तक पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बादल फटने से हुई भयंकर तबाही के बीच आपदा राहत का काम लगातार जारी है, लेकिन आपदा के तीन दिन बाद भी लापता 57 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
गुरुवार को थुनाग के रोड पर एक शव मिलने के साथ ही मंडी में आपदा में मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में अभी तक 14 लोगों की मौत की ही पुष्टि हुई है। वहीं मानसून सीजन में यानी 20 जून से गुरुवार तक प्रदेश में कुल 69 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 110 लोग घायल हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मंडी जिला में अब तक 370 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मंडी जिला में 154 घर ढह गए हैं। 31 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और 14 पुल भी बह गए हैं।
मंडी में प्राकृतिक आपदा में लापता चल रहे लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। करसोग, गोहर, थुनाग और जंजैहली में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है। गुरुवार को कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें चंबा में तीन, हमीरपुर में 51, मंडी में 198 और पंडोह मार्किट से 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। 164 मवेशी बादल फटने की घटनाओं में मारे गए हैं, जबकि एक बिजली परियोजनाओं को नुकसान पहुंचा है, वहीं 106 गौशालाएं भी बाढ़ की भेंट चढ़ गई हैं। 31 व्हीकल अलग-अलग स्थानों पर डैमेज हुए हैं वहीं 14 पुल भी बह गए हैं।
प्रदेश में भारी बारिश होने से लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग और बागवानी को खासा नुकसान पहुंचा है। आगामी दिनों के दौरान भी प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →