लुधियानाः 7 साल के बच्चे की आइसक्रीम से निकली छिपकली
लुधियानाः लुधियाना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आइसक्रीम में छिपकली निकलने के बाद हंगामा हो गया। मामला ग्यासपुरा के संदर नगर का है। यहां 7 साल के बच्चे ने ने गली में आए विक्रेता से 20 रुपए की दो चोक्को बार कुल्फी खरीदी थी।। बच्चा जब आइसक्रीम खा रहा था, तभी उसे कटोरी में छिपकली नजर आई और उसने तुरंत अपनी दादी को इसके बारे में बताया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आइसक्रीम विक्रेता को पकड़ लिया। हालांकि विक्रेता ने अपना बचाव करते हुए कहा कि आइसक्रीम कंपनी से पैक होकर आती है।विक्रेता ने मोहल्ले में आइसक्रीम बेचना जारी रखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे दोबारा पकड़ लिया। हेल्थ विभाग के DHO ने कहा है कि आज आइसक्रीम के सैंपल भरे जाएंगे।। बच्चे की हालत खराब ना हो इस कारण उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां फिलहाल उसकी हालत अभी ठीक है।फिलहाल थाना डाबा में आइसक्रीम की रेहड़ी जमा करवाकर शिकायत दर्ज करवाई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →