हरियाणा कैबिनेट की बैठक 26 जून को, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 16 जून। हरियाणा सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 26 जून को आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी।
बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े अहम फैसलों पर चर्चा होने की संभावना है। अनुमान है कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने, युवाओं को रोजगार देने, बिजली-पानी की समस्याओं के समाधान और शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और आगामी मानसून सत्र की तैयारियों पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में यह दूसरी बड़ी कैबिनेट बैठक होगी, जिससे प्रदेश की जनता और अफसरशाही को कई नई घोषणाओं की उम्मीद है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →