← GO BACK
किसानों और केंद्र सरकार के बीच 4 मई को होने वाली बैठक स्थगित
रवि जखू
चंडीगढ़,1 मई, 2025: केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 4 मई को होने वाली बैठक अब स्थगित हो गई है । यह निर्णय किसानों द्वारा बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों की मौजूदगी पर सवाल उठाए जाने के बाद लिया गया। केंद्र सरकार ने पत्र के जरिए किसान संगठनों से अपील की है कि वे पंजाब सरकार को इस बैठक में अपने प्रतिनिधि भेजने की अनुमति दें। केंद्र ने यह भी कहा है कि पंजाब सरकार के बिना यह वार्ता अधूरी रहेगी।
kk
← Go Back
←Go Back