Himachal News: 30 जून को धर्मशाला में जुटेंगे देश भर के राजनेता; दो दिन चलेगा दौर, देखें रिपोर्ट
तपोवन विधानसभा परिसर में राष्ट्र मंडल संसदीय संघ सम्मेलन की तैयारियां, दो दिन चलेगा दौर
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने संभाला मोर्चा, होटल हयात में ठहरेंगे लोकसभा विधानसभा अध्यक्ष
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 29 जून 2025 :
तपोवन विधानसभा भवन में 30 व पहली जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ वार्षिक सम्मेलन भारत क्षेत्र-2 की मेजबानी की कमान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने संभाल ली है।
उन्होंने आयोजन स्थल पर हर जगह का स्वयं निरीक्षण किया तथा हर व्यवस्था समुचित हो सभी को दिशा-निर्देश दिए। पठानिया ने 30 जून व पहली जुलाई को विधानसभा परिसर तपोवन में आयोजित होने वाले दोपहर के भोज के लिए बैठने की व्यवस्था तथा परोसे जाने वाले व्यंजनों का भी चयन किया।
प्रदेश पर्यटन विकास निगम को मेहमानों के लिए भोजन तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के अंदर बैठने की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिया । विधानसभा अध्यक्ष ने विशिष्ट अतिथियों को सम्मेलन के दौरान तपोवन भवन में आबंटित कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा सभी कक्ष में इंटरनेट सुविधा तथा वातानुकूल सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
पठानिया ने शनिवार को विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की जगहों का भी दौरा कर निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष, राज्य सभा के उप-सभापति तथा सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व उनके साथ आ रहे मुख्य सचेतक, उप-मुख्य सचेतक तथा विधायकगण होटल हयात धर्मशाला में ठहर रहे हैं, जबकि अन्य अतिथि होटल इंद्रप्रस्थ में ठहरेंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू सम्मेलन में भाग लेने 29 जून को धर्मशाला पहुंच रहे हैं। सम्मेलन का शुभारंभ 30 जून को पूर्वाह्न दस बजे होगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →