Himachal News IAS Kiran Bhadana : IAS किरण भड़ाना ने संभाला जिला लाहौल स्पीति के DC का कार्यभार
बाबूशाही ब्यूरो
केलांग (लाहौल स्पीति), 03 मई 2025 : हिमाचल प्रदेश कैडर के 2017 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी किरण भड़ाना ने शनिवार को जिला लाहौल एवं स्पीति के उपायुक्त के पद का कार्यभार संभाल लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
किरण भड़ाना इससे पूर्व हमीरपुर जिला के नादौन में उपमंडल अधिकारी, चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल में उपमंडल अधिकारी, एडीसी शिमला तथा निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, अनुसूचित जाति ओबीसी अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम के सशक्तिकरण विभाग की निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
अपने पूर्व पदों पर रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
पदभार ग्रहण करने के उपरान्त किरण भड़ाना ने बताया कि लाहौल- स्पीति के लोगों तक सरकार प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए प्रयासरत रहेंगी।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं के कल्याण, स्वावलंबन तथा सशक्तिकरण पर भी विशेष बल दिया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →