गुरकीरत कौर ने अंतरराष्ट्रीय ताई कमांडो प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान, देश और पंथ को दिलाया गौरव: हरदेव सिंह उभ्भा
बाबूशाही ब्यूरो
मोहाली/चंडीगढ़, 04 मई:
शिरोमणि कमेटी के प्रचारक गुरपाल सिंह टिम्मोवाल की बेटी गुरकीरत कौर ने जापान के स्काई सिटी ओसाका में आयोजित ओपन इंटरनेशनल ताई कमांडो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर भारत और सिख पंथ का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 81 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस उपलब्धि पर भाजपा प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा और प्रसिद्ध लेखक डॉ. दविंदर बोहा ने गुरकीरत कौर के मोहाली स्थित निवास पर जाकर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। इस मौके पर गांव के सरपंच हरबंस सिंह भी मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने गुरकीरत के कोच दविंदर सिंह और पूरे परिवार को भी बधाई दी।
हरदेव सिंह उभ्भा ने कहा, "गुरकीरत कौर की यह उपलब्धि न केवल उनके माता-पिता के लिए बल्कि पूरे देश और सिख पंथ के लिए गर्व की बात है। ऐसे होनहार खिलाड़ियों को सरकार और धार्मिक संस्थाओं से प्रोत्साहन मिलना चाहिए। भाजपा इस प्रतिभाशाली बेटी को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
उन्होंने यह भी अपील की कि पंजाब सरकार और शिरोमणि कमेटी को ऐसे युवाओं की सहायता और सराहना के लिए विशेष योजनाएं बनानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक बच्चे खेलों में भाग लेकर देश का नाम रोशन कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →