Himachal Tourism: मैदानों में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानियों ने किया पहाड़ों का रुख; रोहतांग में भीड़, ग्रामीण इलाकों में होम स्टे पैक
डॉ. शशिभूषण पुरोहित
मनाली/शिमला/धर्मशाला, 13 जून 2025 : मैदानी इलाकों में चिलचिलाती गर्मी के बीच पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख कर लिया है। अमूमन शिमला, मनाली और धर्मशाला पहुंचने वाले सैलानी इस बार और ऊंचे इलाकों में सकून पाने पहुंच रहे हैं। प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी गर्मी से तप रहे हैं।
खासकर मनाली और इसके साथ लगते पर्यटन स्थल सिस्सु, कोकसर और रोहतांग पास में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। राजधानी शिमला के बजाय सैलानी मशोबरा, हाटू पीक, डोडरा क्वार और मनाली से आगे बारालाचा-जिस्पा और धर्मशाला के बजाय धर्मकोट, करेरी-त्रियूंड की ठंडी वादियों में पहुंच रहे हैं। यहां के होटल और होम स्टे पैक हो गए हैं।
वहीं, गर्मी बढ़ने से शिमला, धर्मशाला, मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी से ज्यादा तक पहुंच गई है। इन क्षेत्रों में भी गर्मी बढ़ने से अब सैलानियों ने और ठंडे इलाको को तवज्जो देना शुरू कर दिया है। राजधानी शिमला के होटलों में भी ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी से अधिक चल रही है। शहर के माल रोड और रिज मैदान पर शाम ढ़लते ही भारी संख्या में सैलानी चहलकदमी कर रहे हैं। दिन के समय सैलानी कुफरी और नालदेहरा घूम रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से बढ़े तापमान और मैदानी राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों के चलते इस सप्ताह पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज में पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को भी क्षेत्र के होटलों में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही। मैक्लोडगंज में दलाई लामा टेंपल, भागसूनाग वाटर फॉल, कांगड़ा किला, युद्ध संग्रहालय, शक्तिपीठों, पालमपुर और धर्मशाला के टी-गार्डन, बीड़ बिलिंग के अलावा त्रियूंड और आदि हिमानी चामुंडा में ट्रैकिंग के लिए पहुंच रहे हैं।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि इस सप्ताह ऑक्यूपेंसी बेहतर चल रही है और बुधवार को भी 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। कुल्लू में भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। यहां होटलों की ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी से ऊपर चल रही है। बंजार के तीर्थन, सोझा, जीभी में होटल व होम स्टे पूरी तरह से पैक चल रहे हैं।
3 लाख से ज्यादा वाहन डेढ़ महीने में अटल टनल से हुए आर-पार
पर्यटन सीजन के डेढ़ माह में अटल टनल रोहतांग दर्रा होकर करीब तीन लाख वाहन आर-पार हुए हैं। 21 अप्रैल से लेकर आठ जून 2025 तक पुलिस ने यह आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान सबसे अधिक वाहन दो से आठ जून तक 73,706 वाहन टनल के आरपार गुजरे। डेढ़ माह में 1,59000 वाहन मनाली से लाहौल की तरफ निकले है। जबकि 1,43000 से अधिक वहां लाहौल की तरह से मनाली की ओर रवाना हुए।
पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक के पहले हफ्ते में टनल के पार होकर 25,865 वाहन लाहौल घाटी पहुंचे। 28 अप्रैल से 4 मई तक 24,459 वाहन, 5 में 11 मई तक 19,986 वाहन, 12 से 18 मई तक 16,037 वाहन, 19 से 25 मई तक 20,728 वाहन टनल के पार रवाना हुए। 26 मई से 1 जून तक 22,468 वाहन और दो जून से 8 जून तक 29,549 वाहन लाहौल के विभिन्न क्षेत्रों की ओर पहुंचे। वहीं लाहौल से मनाली की तरफ 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 25,359 वाहनों ने आवाजाही की। 28 अप्रैल से 4 मई तक 23,660 वाहन, 5 मई से 11 मई तक 19,670 वाहन, 12 मई से 18 मई तक कुल 15,940 वाहन 19 मई से 25 मई तक 24 हजार 82 वाहन, 26 मई से 1 जून तक कुल 30,609 और 2 जून से 8 जून तक 44,157 वहां लाहौल की ओर से टनल होकर मनाली पहुंचे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →