IPS Breaking: AGMUT कैडर के 10 अधिकारियों को मिला तोहफा; IGP पद पर हुए प्रमोट, देखें लिस्ट
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 19 दिसंबर: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने आज एक अहम फैसला लेते हुए पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर पदोन्नति (Promotion) की घोषणा की है। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एजीएमयूटी कैडर (AGMUT Cadre) के 10 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) को पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजीपी (IGP) ग्रेड में तरक्की दी गई है। इन अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 14 (Pay Matrix Level 14) के तहत प्रमोट किया गया है। विभाग द्वारा जारी ये आदेश नए साल यानी 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे।
इन अधिकारियों को मिली पदोन्नति (कैडर में तैनात):
आदेश के मुताबिक, जो अधिकारी वर्तमान में कैडर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और प्रमोट हुए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:
1. चिन्मय बिस्वाल (Chinmoy Biswal), IPS (AGMUT: 2008)
2. तेजिंदर सिंह (Tejinder Singh), IPS (AGMUT: 2008)
3. संजय कुमार त्यागी (Sanjay Kumar Tyagi), IPS (AGMUT: 2008)
4. अजय कृष्ण शर्मा (Ajay Krishan Sharma), IPS (AGMUT: 2008)
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात अधिकारी (प्रोफार्मा प्रमोशन):
इसके अलावा, जो अधिकारी फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर हैं, उन्हें भी प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। इनके नाम नीचे दिए गए हैं:
1. अतुल कुमार ठाकुर (Atul Kumar Thakur)
2. पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh)
3. एंटो अल्फोंस (Anto Alphones)
4. देवेंद्र आर्य (Devender Arya)
5. अब्दुल जब्बार (Abdul Jabbar)
6. उदयभास्कर बिल्ला (Udayabhaskar Billa)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →