इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा का बीजेपी सरकार पर हमला
कोर्ट के फैसले पर बोले- बीजेपी ने 30 हजार युवाओं का भविष्य किया अंधकारमय, झूठ बोलकर लिया वोट
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 22 मई — इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने हरियाणा में सामाजिक-आर्थिक आधार पर 10 अंक बोनस देकर की गई सरकारी नौकरियों की भर्ती को कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीयत में ही खोट था और उसने चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे कर लोगों को गुमराह किया।
रामपाल माजरा ने कहा, "कोर्ट ने भर्ती रद्द करते हुए साफ कहा है कि इसमें चयनित युवाओं की गलती नहीं है, बल्कि बीजेपी सरकार का बनाया गया नियम ही गलत था। बीजेपी ने जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया में खामियां छोड़ीं। अब लगभग 30 हजार युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है। बीजेपी ने तो प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा विश्वासघात किया है।"
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा के युवाओं से वादा किया था कि 2 लाख सरकारी नौकरियां देंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार ने अपने झूठे वादों से केवल वोट बटोरे और अब नौकरियों के नाम पर युवाओं को धोखा दिया। माजरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल जुमलेबाजी करती है और लोगों को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात देती है।
रामपाल माजरा ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश के 95% गजेटेड पदों पर बाहरी राज्यों के लोगों की भर्ती कर हरियाणा के योग्य युवाओं के साथ अन्याय किया है। "ऐसा लगता है जैसे बीजेपी सरकार ने हरियाणा के युवाओं को लायक ही नहीं समझा कि वे इन बड़े पदों के काबिल हैं," उन्होंने कहा।
इनेलो नेता ने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें और बीजेपी की धोखाधड़ी की राजनीति को उजागर करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →