हिमाचल को तीन क्रिटिकल केयर यूनिट; सुन्नी, सुजानपुर और बड़सर में होंगे स्थापित
जेपी नड्डा ने जानी प्रदेश की सेहत; एनएचएम, टीबी और वित्तायोग अनुदान पर ऑनलाइन की मीटिंग
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 30 मई 2025 :
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की है। दिल्ली से कुछ राज्यों के साथ केंद्रीय मंत्री ने ऑनलाइन मीटिंग की, जिसमें हिमाचल भी शामिल था।
हिमाचल से संबंधित बिंदुओं पर करीब आधा घंटा यह बैठक हुई। इस ऑनलाइन मीटिंग में राज्य सचिवालय से स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल अपने अधिकारियों के साथ जुड़े हुए थे। इस बैठक में केंद्र सरकार के साथ सहमति हो गई कि तीन क्रिटिकल केयर यूनिट हिमाचल में बनेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार 78 करोड रुपए देगी।
ये यूनिट सुजानपुर, बड़सर और शिमला के सुन्नी में बनाए जाएंगे। हर क्रिटिकल केयर यूनिट में 50 बेड का प्रावधान भी होगा। इसके अलावा 17 पोर्टेबल एक्स-रे देने की सहमति भी केंद्र सरकार ने दे दी है।
ये एक-रे टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग में काम आते हैं। जेपी नड्डा ने इसके अलावा 15वें वित्त आयोग की ग्रांट के इस्तेमाल से लेकर टीकाकरण से संबंधित जानकारी ली और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हिमाचल में हो रहे काम की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने राज्य की जरूरत के अनुसार नेशनल हैल्थ मिशन के एनुअल प्लान में ज्यादा मदद करने का आग्रह किया। प्रदेश सरकार हिमाचल में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →