हरियाणा में बढ़ते अपराध पर AAP का हमला: अनुराग ढांडा बोले - "बीजेपी सरकार ने प्रदेश को अपराधियों के हवाले कर दिया है"
बाबू शाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 1 जून 2025:
हरियाणा में लगातार बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा अब कानून का नहीं, बल्कि गैंगस्टरों और अपराधियों का गढ़ बन गया है। खुलेआम फिरौती, हत्या, अपहरण और साइबर ठगी की घटनाएं सरकार की नाकामी का सबूत हैं।
अनुराग ढांडा ने तीखे शब्दों में कहा, “बीजेपी सरकार ने हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थली बना दिया है। सड़कों पर कानून का नहीं, अपराधियों का राज है। सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को गैंगस्टरों के हवाले कर दिया है। जब कोई सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती, तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं।”
उन्होंने आंकड़ों के साथ बीजेपी सरकार की पोल खोलते हुए बताया कि साल 2025 की पहली तिमाही में ही हरियाणा में 4,137 लोग लापता हुए हैं — यानी हर दिन औसतन 45 नागरिक गायब हो रहे हैं। “ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि हरियाणा की हर गली-मोहल्ले में पसरे डर की कहानी है,” ढांडा ने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि जनवरी से मई 2025 तक हरियाणा में 207 हत्याएं, 91 फिरौती के मामले और 450 से अधिक संगठित अपराध दर्ज हो चुके हैं। ढांडा ने दावा किया कि हरियाणा में शराब माफिया, विदेशी गैंगस्टर और साइबर अपराधियों का खुला तांडव चल रहा है। नई आबकारी नीति के बाद तो हालात और भी बदतर हो गए हैं, जहां शराब कारोबारियों से जबरन साझेदारी मांगना, धमकाना और गोली चलाने जैसी घटनाएं आम हो गई हैं।
गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, हिसार जैसे शहरों में आए दिन फायरिंग और धमकियों की घटनाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर अपराधियों के वायरल वीडियो यह साबित करते हैं कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा।
साइबर क्राइम पर भी अनुराग ढांडा ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “हरियाणा साइबर अपराधियों का अड्डा बन गया है। हाल ही में गुरुग्राम पुलिस ने 55 साइबर ठग पकड़े, जिनका देशभर में 18,000 से ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड से सीधा कनेक्शन था। क्या यही है भाजपा का डबल इंजन मॉडल?”
ढांडा ने भाजपा सरकार से सीधा सवाल किया कि अगर वह जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती तो किस मुंह से सत्ता में बनी हुई है? उन्होंने कहा, “हरियाणा में व्यापारी भयभीत हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं, युवा अपराध के दलदल में धकेले जा रहे हैं। भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, और अगर सरकार में बैठी भाजपा के पास इस पर लगाम लगाने की नीयत और नीति नहीं है, तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा के हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए हर मंच पर आवाज उठाएगी। “हरियाणा से भाजपा को हटाना अब सिर्फ ज़रूरी नहीं, बल्कि अनिवार्य हो गया है। आम आदमी पार्टी हरियाणा को सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य देने के लिए संकल्पबद्ध है।”
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →