पंचकूला पुलिस को डीसीपी सृष्टि गुप्ता के सख्त निर्देश — नाकों पर चौकसी बढ़ाएं, जनता से बनाएं सौहार्दपूर्ण संबंध
रमेश गोयत
पंचकूला, 7 जून: जिले में अपराधों पर लगाम कसने और आमजन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने शनिवार को एक अहम बैठक की। डीसीपी कार्यालय में हुई इस बैठक में शहर के विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने साफ शब्दों में कहा कि नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी हमेशा सतर्क रहें और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में डीसीपी ने कहा,“नाकों की चैकिंग का उद्देश्य आमजन की सुरक्षा है, न कि उन्हें परेशान करना। पुलिसकर्मी पूरी जिम्मेदारी, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाएं।”
डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को रात्रि ड्यूटी में रिफ्लेक्टर जैकेट और आवश्यक सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम दृश्यता या आपात स्थिति में यह सुरक्षा उपकरण जरूरी हैं ताकि पुलिसकर्मियों की अपनी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।
डीसीपी ने बल दिया कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए व्यवहार में सौहार्दपूर्ण रवैया अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि केवल सतर्कता और अनुशासन से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
मुख्य निर्देश संक्षेप में:
नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी रहें पूरी तरह चौकन्ना।
संदिग्ध वाहनों और गतिविधियों पर कड़ी नजर।
आमजन को चैकिंग के नाम पर अनावश्यक न करें परेशान।
रात्रि ड्यूटी में रिफ्लेक्टर जैकेट और जरूरी उपकरण अनिवार्य।
लापरवाही पर होगी विभागीय कार्रवाई।
डीसीपी की यह बैठक शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है। जनता में भी उम्मीद है कि इस सख्ती से कानून व्यवस्था में और अधिक सुधार आएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →