गैंगस्टरों को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया जाए और फांसी दी जाए: समाजसेवी सिमरनजीत सिंह मान की केंद्र सरकार से मांग
सोनू नोहल्टा हत्याकांड को लेकर उठाई आवाज, बोले- दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे डीसी-एसपी कार्यालय का घेराव
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 7 जून:।
पिंजौर में हुए गैंगवार में सोनू नोहल्टा की हत्या के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। इस मामले को लेकर समाजसेवी और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने आज पंचकूला में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि देश में बढ़ते गैंगराज पर लगाम लगाई जाए और विदेशों में बैठे भारत विरोधी गैंगस्टरों को जल्द से जल्द डिपोर्ट कर फांसी की सजा दी जाए।
सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि वह सोनू नोहल्टा के परिवार के साथ खड़े हैं और इस नृशंस हत्या के दोषियों को सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले हुए इस हत्याकांड में शामिल आरोपी पहले सोनू के साथ खाना खा चुका था और दो हजार रुपये भी लिए थे। उसके दो दिन बाद उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली।
मान ने इस वारदात को सुनियोजित और पुलिस तंत्र की विफलता करार देते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों का खुलेआम घूमना पूरे समाज के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अमेरिका में रह रहा उसका भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम लेते हुए कहा कि ये लोग विदेशों में बैठकर भारत में हत्याएं करवा रहे हैं और भारत के बड़े व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकियां दी जा रही हैं।
"अमेरिका क्यों दे रहा है गैंगस्टरों को शरण?"
मान ने सवाल उठाया कि अमेरिका ने तो अब तक हजारों भारतीय युवाओं को अपने देश से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया है, फिर ये खूंखार गैंगस्टर वहां कैसे सुरक्षित शरण लिए बैठे हैं? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि अमेरिका से कूटनीतिक स्तर पर बात कर इन गैंगस्टरों को भारत मंगवाया जाए और इन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
"गैंगस्टरों से नहीं डरता, गुरु का बंदा हूं"
गैंगस्टरों से मिलने वाली धमकियों पर उन्होंने दो टूक कहा कि उन्हें इनसे कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं गुरु का बंदा हूं, मौत से नहीं डरता। जब तक जिंदा हूं, अन्याय और अपराध के खिलाफ बोलता रहूंगा। मौत तो तय है, जब आनी है तब आएगी।"
एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा घेराव
मान ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सोनू नोहल्टा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे सिख, हिंदू और किसान संगठनों के साथ मिलकर डीसी और एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आमजन अपराध के खिलाफ एकजुट हो और सरकार पर दबाव बनाए ताकि निर्दोष लोगों की जान जाने से रोकी जा सके।
पिछले मामलों में भी रहे हैं सक्रिय
गौरतलब है कि सिमरनजीत सिंह मान इससे पहले कपूरथला चर्च केस में पास्टर बरजिंद्र सिंह को सजा दिलवाने और पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले को उजागर करने में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और इस बार भी पीछे नहीं हटेंगे।
सोनू नोहल्टा हत्याकांड के बाद समाजसेवी सिमरनजीत सिंह मान की मांग ने प्रशासन और सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इस मामले में विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाती है, और क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →