पंचकूला: विजिलेंस थाना के बाहर पेड़ से लटका मिला शव, इलाके में सनसनी
पंचकूला, 08जून 2025।
रविवार सुबह पंचकूला के सेक्टर-17 स्थित विजिलेंस पुलिस स्टेशन के ठीक सामने एक पेड़ से लटका हुआ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने जब यह मंजर देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सेक्टर-16 पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से गहनता से छानबीन कर रही है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही गुमशुदगी की रिपोर्टों के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल देखा गया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →