Himachal News: बैरियर पर हरियाणा पुलिस-कर्मचारी उलझे, कसोल के साडा में बहस के बाद पुलिस कर्मी ने निकाली रिवाल्वर
बाबूशाही ब्यूरो
कसोल (कुल्लू), 13 जून 2025 : कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में साडा बैरियर में गत बुधवार देर रात तैनात कर्मचारियों और हरियाणा पुलिस के बीच बहस होने का मामला सामने आया है। इस दौरान हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर रिवाल्वर भी निकाली।
ऐसे में सीसीटीवी कैमरे में यह सारी फुटेज रिकार्ड हुई है। मणिकर्ण पुलिस ने इस बारे मामला दर्ज कर लिया है और अब दोनों पक्षों के साथ मिलकर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस के कर्मचारी एक गाड़ी में सवार होकर जब साडा बैरियर पहुंचे, तो वहां पर तैनात कर्मचारियों के साथ उनकी बहस हो गई। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे में यह सारा मामला कैद हो गया।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक कर्मचारी गाड़ी से उतरा। उसने बैरियर में लगा हुआ बोर्ड भी हटा दिया और कर्मचारियों के साथ वह बहस कर रहा था। वहीं बैरियर में तैनात कर्मचारियों ने तुरंत इस बारे पुलिस को सूचित किया। हरियाणा पुलिस के कर्मचारी ने बैरियर पर तैनात कर्मी से हाथापाई भी की, जिसे वीडियो में देखा जा सकता है।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और बैरियर के कर्मचारियों की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों ने भी सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में क्रास एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस के सभी कर्मचारी शराब के नशे में भी थे, लेकिन इस बात का पता मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
उधर, एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस बारे हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। (SBP)https://drive.google.com/file/d/1Q4KEWF0mDatkbF-_q9k8fhl58jHxxl-_/view?usp=drivesdk
देखें वीडियो :
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →