चंडीगढ़: आदर्श कॉलोनी में 12 एकड़ सरकारी जमीन से हटेगा अवैध कब्जा, आज चलेगा बड़ा तोड़फोड़ अभियान
1000 पुलिसकर्मी तैनात, प्रशासन पूरी तैयारी में
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 जून 2025:
चंडीगढ़ प्रशासन आज गुरुवार को सेक्टर 53-54 स्थित आदर्श कॉलोनी में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाने जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत करीब 12 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। इस ज़मीन पर वर्षों से अवैध झुग्गियां और ढांचे बने हुए थे।
? डीसी ने बुधवार को की थी समीक्षा बैठक
इस अभियान को लेकर बुधवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव, आईएएस की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में एसएसपी चंडीगढ़, नगर निगम, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने निर्देश दिए कि अभियान शांतिपूर्ण, समन्वित और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार संचालित होना चाहिए।
? 1000 पुलिसकर्मी तैनात, सुरक्षा के विशेष इंतजाम
एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। क्षेत्र में बैरिकेडिंग, ड्रोन निगरानी और नियंत्रण कक्ष जैसे प्रबंध किए गए हैं।
? मशीनरी और स्वास्थ्य सेवाएं भी रहेंगी तैनात
-
इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जेसीबी, डंपर, ट्रैक्टर और अन्य भारी मशीनरी तैयार की गई है।
-
स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर 6 एंबुलेंस, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम तैनात करने की व्यवस्था की है।
-
सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम की टीमें भी तैनात रहेंगी।
? मुक्त कराई गई भूमि का उपयोग जनहित में
उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि चंडीगढ़ मास्टर प्लान के तहत इस भूमि का उपयोग सार्वजनिक सुविधाओं जैसे स्कूल, पार्क या सामुदायिक केंद्र के निर्माण में किया जाएगा।
? प्रशासन की सख्त चेतावनी
डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन सुनियोजित विकास और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह तोड़फोड़ अभियान चंडीगढ़ को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →