Ludhiana Bypoll: सुबह 11 बजे तक 21.51 फीसदी मतदान
शिक्षा कनौजिया
लुधियाना, 19 जून, 2025: लुधियाना उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि वोटिंग की यह रफ्तार काफी धीमी है। गर्मी के कारण मतदाता बहुत कम संख्या में मतदान कर रहे हैं। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल के उम्मीदवारों सहित 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। चारों ही प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी वोट डाल दिया है। बता दें कि इस सीट पर कुल 1,75,469 मतदाता हैं, जिनके लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी और नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि यह सीट स्वर्गीय पूर्व विधायक गुरप्रीत गोगी के देहांत के बाद खाली हुई थी। आम आदमी पार्टी ने यहां से राज्यसभा मैंबर संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को उम्मीदवार बनाया है। जबकि अकाली दल ने इस सीट पर चर्चित वकील परउपकार सिंह घुम्मन पर दांव खेला है। वहीं बीजेपी की तरफ से जीवन गुप्ता अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →