Himachal Weather Update: एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट, दो दिन होगी भारी से बहुत भारी बारिश, जानें अपने जिले का हाल
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 23 जून 2025 : राज्य में 28 जून तक झमाझम बारिश होगी। इस बीच मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 व 26 जून को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी जिसके लिए अलर्ट दिया गया है। मॉनसून प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बहुत ज्यादा बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
शिमला, कुल्लू-मनाली, सिरमौर, मंडी में हैवी टू हैवी रेन फॉल होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24 जून के लिए केन्द्र ने येलो अलर्ट दिया है। इसके बाद 25 व 26 जून को फिर से हैवी रेन फॉल होने की चेतावनी जारी हुई है। इन दो दिनों के लिए भी केन्द्र ने ऑरेंज अलर्ट दिया है, जबकि 27 व 28 के लिए येलो अलर्ट दिया गया है। ऐसे में प्रदेश की जनता को अगामी दिनों के दौरान भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही कई जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है।
आगामी दिनों के दौरान प्रदेश में मॉनसून के पूरी तरह से एक्टिव होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। उक्त अवधि के दौरान अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को मौसम खराब बना रहा। पहाड़ों पर दिन के समय धुंध घिरी रही। शिमला में दोपहर में हलकी से बारिश हुई लेकिन पूरा दिन धुंध रही। कई स्थानों पर रविवार को हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। मगर प्रदेश में उतनी बारिश नहीं हो पाई, जितना पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा लगाया गया था। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →