Ludhiana Bypoll : 8वें राउंड के बाद भी "AAP" की बढ़त बरकरार (12:11 बजे)
बाबूशाही नेटवर्क
लुधियाना, 23 जून, 2025:धियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर काउंटिंग जारी है। 14 राउंड में से 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। AAP के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरे पर कांग्रेस, तीसरे पर BJP और चौथे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल है। ये काउंटिंग खालसा कॉलेज फॉर विमेन के ऑडिटोरियम में हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। अब EVM से वोट गिने जा रहे हैं।
इस सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी, जिसमें 51.33% मतदाताओं ने मतदान किया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →