Monsoon Season: बारिश में घर को सांपों से बचाने के लिए लगाएं ये पौधे, दूर भागेंगे सांप और कीड़े मकोड़े
डॉ. शशिभूषण पुरोहित/बाबूशाही न्यूज डेस्क
शिमला, 25 जून 2025 :
बारिश के मौसम से घर में अक्सर सांप निकलने लगते हैं। ऐसे में जानें कौन से हैं वो पौधे जो सांप को आपके घर के आस-पास भी नहीं फटकनें देंगे।
बारिश का मौसम अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आता है। इनमें सबसे बड़ी समस्या है कीड़े-मकौड़े और सांप निकलना।
खासकर ग्राउंड फ्लोर और नदी-तलाब या पार्क के पास रह रहे लोगों को इनका ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में कुछ ऐसे पौधे हैं जो घर में सजावट के साथ सांपों को दूर रखने में काम आते हैं। जानें कौन से हैं वो पौधे जो सांप को आपके घर के आस-पास भी नहीं फटकनें देंगे।
??सर्पगंधा का पौधा
सर्पगंधा की गंध इतनी तेज और अजीब होती है कि सांप इसे सूंघते ही दूर भागते हैं। इसकी जड़ें पीले और भूरे रंग की होती हैं और पत्ते चमकीले हरे। इसे आप बालकनी या गार्डन में लगाकर घर को सांप से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
??नागदौना का पौधा
नागदौना भी उन पौधों में शामिल है, जिसकी तीखी गंध सांपों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। मानसून में इसे आंगन, बालकनी या मेन गेट के पास लगाएं। इसे नर्सरी से आसानी से खरीदा जा सकता है और गमले में उगाना भी बेहद आसान है।
??गेंदे के फूल का पौधा
गेंदे के फूल की तेज खुशबू भी सांपों को दूर रखती है। इसके पीले-नारंगी फूल जहां घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, वहीं घर को सिक्योर भी रखते हैं। इसे गार्डन, बालकनी या छत पर लगाया जा सकता है।
??कांटेदार कैक्टस पौधा
यह पौधा न सिर्फ इनडोर प्लांट के तौर पर पॉपुलर है, बल्कि यह सांपों को भी दूर रखने में मदद करता है। सांप कांटों से दूर रहना पसंद करते हैं, इसलिए इसे बालकनी, खिड़की या घर के पास लगाएं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →